विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

शंघाई में पीएम मोदी ने उठाया इन व्यंजनों का लुत्फ

शंघाई में पीएम मोदी ने उठाया इन व्यंजनों का लुत्फ
शंघाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शंघाई की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हान सेंग ने दोपहर का भोज दिया, जिसमें मसाला करी, पोर्चिनी एवं कई तरह की सब्जियों समेत शंघाई के स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन परोसे गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने साथ ट्वीट किया, श्रीमान हान सेंग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में शंघाई के विशेष शाकाहारी व्यंजन परोसे गए।

इन व्यंजनों में पारंपरिक भोज्य पदार्थों समेत सूप, खूब पकी हुई पोर्चिनी, सब्जी के साथ मालपुआ, तला हुआ शताबरी, कमल का बीज, चावल के साथ सब्जी युक्त करी, आम की क्रीम, ताजा फल आदि शामिल हैं। इससे पहले पीएम मोदी और हान के बीच द्विपक्षीय स्तर की बातचीत हुई।

पीएम मोदी की चीन यात्रा गुरुवार से शुरू हुई थी, जिसकी मेजबाजी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने की थी और उन्होंने भी भारतीय नेता के सम्मान में भोज दिया था। इस भोज में भी पूरी तरह से शाकाहारी व्यंजन परोसे गए थे। इस दौरान चीन के प्राचीन शहर में एक शानदार सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, चीन में पीएम मोदी, पीएम मोदी की चीन यात्रा, शंघाई यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी, Narendra Modi, PM Modi China Visit, Modi In Shanghai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com