
- PM मोदी की मालदीव की यह तीसरी यात्रा है, वो स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
- मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एयरपोर्ट पर PM मोदी का विशेष सम्मान के साथ स्वागत किया.
- दोनों नेता आर्थिक, समुद्री सुरक्षा साझेदारी और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे मुद्दों पर सहयोग का जायजा लेंगे.
PM Modi in Maldives Visit: ब्रिटेन के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील साइन करने के बाद पीएम मोदी मालदीव पहुंच चुके हैं. मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा पर पीएम मोदी ने विश्वास जताया है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की ओर से एयरपोर्ट पर की गई भव्य स्वागत पर पीएम मोदी ने खुशी जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैं माले पहुंच गया हूं. मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति मुइज्जू मेरा स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर आए. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारत और मालदीव के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे."
A memorable welcome in Maldives. Strong ties between our nations will greatly benefit our people. 🇮🇳 🇲🇻 pic.twitter.com/qQVoB51FJw
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2025
पीएम मोदी की मालदीव की यह तीसरी यात्रा
इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के माले पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया. एक विशेष सम्मान के रूप में राष्ट्रपति मुइज्जू और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. प्रधानमंत्री की मालदीव की यह तीसरी यात्रा है. प्रधानमंत्री मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में 'मुख्य अतिथि' के रूप में भाग लेंगे."
The Indian diaspora plays a crucial role in furthering friendship between India and the Maldives. Happy to have interacted with members of the diaspora and I thank them for the warm welcome. pic.twitter.com/dYedQWDWjw
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2025
राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यकाल में राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा
भारतीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ और मालदीव तथा भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है. राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यकाल के दौरान किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार के प्रमुख की यह पहली यात्रा भी है.
दोनों नेता अक्टूबर 2024 में मालदीव के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अपनाए गए 'व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी' के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में प्रगति का भी जायजा लेंगे.
पीएम मोदी के मालदीव यात्रा को लेकर राजधानी माले में जगह-जगह भारतीय पीएम के पोस्टर और बड़े-बड़े कटआउट लगे हैं. माले स्थित मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर पीएम मोदी की बड़ी पोस्टर लगी है.

मालदीव की राजधानी में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की.
މާލެ އާދެވިއްޖެ. އަޅުގަނޑަށް މަރްޙަބާ ކިޔުމަށް ރައީސް މުޢިއްޒު އެއަރޕޯޓަށް ވަޑައިގެންނެވުމުން ވަރަށް އުފާކުރަން. އިންޑިއާ އާއި ދިވެހިރާއްޖޭގެ ގުޅުން ކުރިއަށް އޮތްދުވަސްތަކުގައި އާ އުސްމިންތަކަކަށް އުފުލިގެންދާނެކަން އަޅުގަނޑަށް ޔަޤީން.@MMuizzu pic.twitter.com/JHmGkGrrxV
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2025
कई मुद्दों पर दोनों देशों में होगी बातचीत
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच चर्चा में बुनियादी ढांचे के विकास, रक्षा सहयोग और आर्थिक संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है, जिससे दोनों देशों के बीच बहुआयामी साझेदारी मजबूत होगी. भारत और मालदीव के बीच लंबे समय से जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, धार्मिक और वाणिज्यिक संबंध रहे हैं. भारत 1965 में मालदीव की स्वतंत्रता को मान्यता देने और राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले देशों में से एक था. वर्षों से यह संबंध घनिष्ठ, सौहार्दपूर्ण और राजनीतिक विवाद से मुक्त रहे हैं.

मालदीव में 1988 के तख्तापलट के प्रयास के दौरान भारत की त्वरित सैन्य सहायता ने स्थायी विश्वास का निर्माण किया. इसके बाद भारतीय सैनिकों की त्वरित वापसी ने मालदीव की संप्रभुता को सुनिश्चित करने में मदद की, जिससे भारत की एक विश्वसनीय सहयोगी के रूप में छवि मजबूत हुई.
यह भी पढ़ें - Explainer: चीन का करीबी मुल्क मालदीव कैसे बना भारत का मुरीद, गेमचेंजर साबित होगा पीएम मोदी का दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं