I extend my deepest condolences to the Government & people of Cuba on the sad demise of Fidel Castro. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2016
उन्होंने आगे लिखा ‘फिदेल कास्त्रो 20वीं सदी की इतिहास रचने वाली हस्तियों में से एक थे. भारत अपने एक महान दोस्त के निधन पर शोकग्रस्त है.’ मोदी ने कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में क्यूबा की सरकार और वहां की जनता के साथ है.
Fidel Castro was one of the most iconic personalities of the 20th century. India mourns the loss of a great friend.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2016
उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कास्त्रो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुट निरपेक्ष आंदोलन में उनका योगदान और अलग अलग मंचों पर भारत के लिए उनके बेहिसाब समर्थन को भारत की जनता हमेशा याद रखेगी.
उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने क्यूबियाई क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो को साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन के महान नेता और पीढ़ियों की प्रेरणा बताया. पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट में लिखा कि यह एक युग का अंत है लेकिन कास्त्रो जैसे क्रांतिकारी अमर हैं.
End of an era. But revolutionaries like Fidel Castro live forever. pic.twitter.com/4mXNHNTZM6
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 26, 2016
सिर्फ राजनेता ही नहीं, सोशल मीडिया पर कास्त्रो के निधन पर और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ट्विटर यूज़र @Shivam Srivastava ने लिखा है कि - फिदेल कास्त्रो नहीं रहे, आप उनसे प्यार करें या नफरत लेकिन उनकी जिंदगी की पेचीदगकियों को 140 अक्षरों के ट्वीट में नहीं समेटा जा सकता है.
#FidelCastro has died, and whether you loved or hated him, there's no way to crunch the complexities of his life into a 140 character tweet.
— Shivam Srivastava (@shivamchitransh) November 26, 2016
एक और यूज़र कार्लोस सी लिखते हैं - फिदेल कास्त्रो, मुझे लगा वो हम सबसे भी ज्यादा जी जाएंगे.
#FidelCastro: I thought he'd outlive us, all.
— Carlos C. (@carlitos43) November 26, 2016
वहीं कुछ ट्वीट ऐसे भी थे जिसमें फिदेल कास्त्रो के शासन करने के तरीके की आलोचना की गई है. हिना लिखती हैं - क्रांति दरअसल वह तानाशाही है जो शोषित वर्ग, शोषण करने वाले पर करता है.
The revolution is a dictatorship of the exploited against the exploiters.
— Hina (@HinaKharal) November 26, 2016
#FidelCastro
मैक्स नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि - यह एक संयोग नहीं हो सकता कि अभी ही ट्रंप को चुना गया और एक महीने के अंदर फिदेल कास्त्रो की मृत्यु हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं