विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

पीएम मोदी ने फिदेल कास्त्रो को दी श्रद्धांजलि, भारत के 'अच्छे दोस्त' के निधन पर दुख जताया

पीएम मोदी ने फिदेल कास्त्रो को दी श्रद्धांजलि, भारत के 'अच्छे दोस्त' के निधन पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें 20वीं सदी की इतिहास रचने वाली हस्तियों में से एक तथा भारत का ‘अच्छा मित्र’बताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘फिदेल कास्त्रो के निधन पर मैं क्यूबा की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं जाहिर करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
 
उन्होंने आगे लिखा ‘फिदेल कास्त्रो 20वीं सदी की इतिहास रचने वाली हस्तियों में से एक थे. भारत अपने एक महान दोस्त के निधन पर शोकग्रस्त है.’ मोदी ने कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में क्यूबा की सरकार और वहां की जनता के साथ है.
 


उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कास्त्रो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुट निरपेक्ष आंदोलन में उनका योगदान और अलग अलग मंचों पर भारत के लिए उनके बेहिसाब समर्थन को भारत की जनता हमेशा याद रखेगी.

उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने क्यूबियाई क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो को साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन के महान नेता और पीढ़ियों की प्रेरणा बताया. पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट में लिखा कि यह एक युग का अंत है लेकिन कास्त्रो जैसे क्रांतिकारी अमर हैं.
 


सिर्फ राजनेता ही नहीं, सोशल मीडिया पर कास्त्रो के निधन पर और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ट्विटर यूज़र @Shivam Srivastava ने लिखा है कि - फिदेल कास्त्रो नहीं रहे, आप उनसे प्यार करें या नफरत लेकिन उनकी जिंदगी की पेचीदगकियों को 140 अक्षरों के ट्वीट में नहीं समेटा जा सकता है.
 
एक और यूज़र कार्लोस सी लिखते हैं - फिदेल कास्त्रो, मुझे लगा वो हम सबसे भी ज्यादा जी जाएंगे.
 
वहीं कुछ ट्वीट ऐसे भी थे जिसमें फिदेल कास्त्रो के शासन करने के तरीके की आलोचना की गई है. हिना लिखती हैं - क्रांति दरअसल वह तानाशाही है जो शोषित वर्ग, शोषण करने वाले पर करता है.
 
मैक्स नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि - यह एक संयोग नहीं हो सकता कि अभी ही ट्रंप को चुना गया और एक महीने के अंदर फिदेल कास्त्रो की मृत्यु हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिदेल कास्त्रो, पीएम नरेंद्र मोदी, क्यूबा, सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, Fidel Castro, PM Narendra Modi, Cuba President, Sonia Gandhi, Sitaram Yechury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com