सिंगापुर में पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर के अपने समकक्ष नेता ली सीन लूंग के साथ मुलाकात के बाद भारत और सिंगापुर ने अपने संबंधों को आज रणनीति भागीदारी के स्तर पर पहुंचाते हुए परिष्कृत रक्षा सहयोग और सायबर सुरक्षा, जहाजरानी और नागरिक उड्डयन जैसे क्षेत्रों के लिए द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
सिंगापुर के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आज अपनी यात्रा के दूसरे दिन सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय, इस्ताना में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
10 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
दोनों पक्षों ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें रणनतिक भागीदारी पर दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच संयुक्त घोषणापत्र भी शामिल था।
समझौतों में ये हैं शामिल
संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया कि भारत और सिंगापुर अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाकर रणनीतिक भागीदारी में तब्दील करेंगे ताकि सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों में संबंध व्यापक बनाया जा सके और राजनीतिक, रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग से लेकर आर्थिक, सांस्कृतिक एवं जनता के बीच संपर्क जैसे नए संबंधों को उत्प्रेरित किया जा सके। रणनीतिक भागीदारी बेहतर क्षेत्रीय स्थिरता और विकास में योगदान का भी ढांचा है। अन्य समझौतों में दोनों देशों के बीच परिष्कृत रक्षा सहयोग संधि शामिल है, जिसके तहत रक्षा मंत्रियों के स्तर पर वार्ता, दोनों देशों के सशस्त्र बलों बीच संयुक्त अभ्यास, रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग का प्रावधान है ताकि सह-उत्पाद और सह विकास के क्षेत्रों के पहचान की जा सके।
पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ भारतीय रेस्तरां में भोजन किया
सिंगापुर के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आज अपनी यात्रा के दूसरे दिन सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय, इस्ताना में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
10 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
दोनों पक्षों ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें रणनतिक भागीदारी पर दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच संयुक्त घोषणापत्र भी शामिल था।
समझौतों में ये हैं शामिल
संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया कि भारत और सिंगापुर अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाकर रणनीतिक भागीदारी में तब्दील करेंगे ताकि सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों में संबंध व्यापक बनाया जा सके और राजनीतिक, रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग से लेकर आर्थिक, सांस्कृतिक एवं जनता के बीच संपर्क जैसे नए संबंधों को उत्प्रेरित किया जा सके। रणनीतिक भागीदारी बेहतर क्षेत्रीय स्थिरता और विकास में योगदान का भी ढांचा है। अन्य समझौतों में दोनों देशों के बीच परिष्कृत रक्षा सहयोग संधि शामिल है, जिसके तहत रक्षा मंत्रियों के स्तर पर वार्ता, दोनों देशों के सशस्त्र बलों बीच संयुक्त अभ्यास, रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग का प्रावधान है ताकि सह-उत्पाद और सह विकास के क्षेत्रों के पहचान की जा सके।
पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ भारतीय रेस्तरां में भोजन किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, सिंगापुर में पीएम मोदी, सिंगापुर-भारत, Narendra Modi, PM Modi In Singapore, India-Singapore