न्यूयार्क में गोलमेज वार्ता के दौरान पीएम मोदी
न्यूयार्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां दिग्गज वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज सम्मेलन के साथ गुरुवार की शुरुआत की। उनके साथ इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों में जेपी मोर्गन के जैमी डिमॉन और एआईजी इंश्योरेंस के पीटर हैनकॉक जैसी कारोबारी हस्ती शामिल हैं।
(न्यूयार्क : पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत में विनिर्माण के लिए दिया आमंत्रण)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा, "न्यूयार्क की गतिविधि वालस्ट्रीट से शुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्तीय क्षेत्र के गोलमेज के लिए प्रमुख सीईओ के साथ।"
उन्होंने कहा, "भारत को लेकर गजब का उत्साह।" गोलमेज सम्मेलन में शामिल होने वाले अन्य मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में शामिल हैं ब्लैकस्टोन के स्टीव स्क्वोर्जमैन, वारबर्ग पिनकस के चार्ल्स काए, केकेआर के हेनरी क्रैविस, जनरल अटलांटिक के बिल फोर्ड, टाइगर ग्लोबल के चेज कोलमैन और एनवाई स्टेट कॉमन रिटायरमेंट फंड के विकी फुलर।
(न्यूयार्क : पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत में विनिर्माण के लिए दिया आमंत्रण)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा, "न्यूयार्क की गतिविधि वालस्ट्रीट से शुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्तीय क्षेत्र के गोलमेज के लिए प्रमुख सीईओ के साथ।"
उन्होंने कहा, "भारत को लेकर गजब का उत्साह।" गोलमेज सम्मेलन में शामिल होने वाले अन्य मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में शामिल हैं ब्लैकस्टोन के स्टीव स्क्वोर्जमैन, वारबर्ग पिनकस के चार्ल्स काए, केकेआर के हेनरी क्रैविस, जनरल अटलांटिक के बिल फोर्ड, टाइगर ग्लोबल के चेज कोलमैन और एनवाई स्टेट कॉमन रिटायरमेंट फंड के विकी फुलर।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं