विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 30, 2021

वेटिकन में PM मोदी ने पोप फ्रांसिस को गिफ्ट किया किताब और कैंडल होल्डर

पीएम मोदी ने 84 वर्षीय पोप को बताया कि कैंडिलेब्रम को विशेष तौर पर तैयार किया गया है और किताब उनके हृदय के करीबी विषय जलवायु परिवर्तन पर है.

Read Time: 3 mins
वेटिकन में PM मोदी ने पोप फ्रांसिस को गिफ्ट किया किताब और कैंडल होल्डर
पोप फ्रांसिस से मिलते हुए पीएम मोदी
वेटिकन सिटी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने पोप को चांदी से बने कैंडिलेब्रम (मोमबत्ती रखने का होल्डर) और भारत की जलवायु पर पहल को लेकर लिखी पुस्तक उपहार के तौर पर भेंट की. पीएम मोदी ने 84 वर्षीय पोप को बताया कि कैंडिलेब्रम को विशेष तौर पर तैयार किया गया है और किताब उनके हृदय के करीबी विषय जलवायु परिवर्तन पर है. प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी. 

वेटिकन समाचार के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख को करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान विशेष रूप से चांदी का बना कैंडिलेब्रम और ‘द क्लाइमेट क्लाइंब : इंडियाज स्ट्रैटिजी, एक्शन ऐंड अचीवमेंट'नाम की पुस्तक भेंट की.

ये भी पढ़ें- पोप फ्रांसिस से वेटिकन में मिले PM मोदी, भारत आने का दिया न्योता

पोप ने भी मोदी को कांस्य पत्र जिसपर लिखा था ‘रेगिस्तान उद्यान बनेगा'भेंट की. साथ ही दस्तावेजों के खंड, विश्व शांति के लिए दिए उनके संदेश, पोप और प्रमुख इमाम अल अजहर की ओर से चार फरवरी 2019 को हस्ताक्षरित मानव बंधुत्व से जुड़े दस्तावेजों की प्रति भेंट की. मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने वर्ष 2013 में पोप बनने के बाद पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है.

गत दो दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोप से यह पहली मुलाकात है. इससे पहले जून 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन पोप जॉन पॉल द्वितीय से वेटिकन में मुलाकात की थी. गौरतलब है कि भारत और वेटिकन के बीच वर्ष 1948 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे और तब से दोनों देशों के मित्रता वाले संबंध रहे हैं. एशिया में भारत दूसरा देश हैं जहां कैथोलिक ईसाई धर्म को मानने वालों की सबसे अधिक आबादी रहती है.

वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या की साजिश रचने वाले भारतीय आरोपी को अमेरिका लाया गया : रिपोर्ट
वेटिकन में PM मोदी ने पोप फ्रांसिस को गिफ्ट किया किताब और कैंडल होल्डर
Video: प्रकृति का अद्भुद नजारा, रंग बिरंगी रोशनी में नहाया अमेरिका समेत कई देशों का आसमान
Next Article
Video: प्रकृति का अद्भुद नजारा, रंग बिरंगी रोशनी में नहाया अमेरिका समेत कई देशों का आसमान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;