विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ भारतीय रेस्तरां में भोजन किया

पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ भारतीय रेस्तरां में भोजन किया
सिंगापुर: सिंगापुर की पहली यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 'आनंदित अतिथि' की भांति अपने समकक्ष ली सिन लूंग और उनकी पत्नी के साथ लिटिल इंडिया के एक भारतीय रेस्तरां में डिनर किया।

भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है, 'दिवाली की रोशनी और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन। धन्यवाद ली सिन लूंग।' दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले पीएमओ ने साथ-साथ भोजन करती उनकी तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की हैं।

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, 'मेहमान नवाज मेजबान और खुश मेहमान... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिटिल इंडिया में। चाय पे चर्चा ली सिन लूंग के साथ।' विदेश दौरों पर नेताओं के साथ सेल्फी लेने के लिए मशहूर पीएम मोदी ने यहां भी ट्रेंड जारी रखा और यात्रा के पहले ही दिन ली और उनकी पत्नी हो चिन के साथ सेल्फी ली।

पीएम मोदी के अलावा इस सेल्फी को ली ने भी अपने ट्विटर पर डाला है और लिखा है, 'हो चि और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिटिल इंडिया लेकर गए। स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन के बाद सेल्फी ली।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, सिंगापुर, लिटिल इंडिया, ली सिन लूंग, Narendra Modi, Singapore, Little India, Leeh Sien Loong
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com