विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

पीएम मोदी ने यूएन पीस कीपिंग समिट में कहा, निर्णय लेने में सहभागिता बढ़े

पीएम मोदी ने यूएन पीस कीपिंग समिट में कहा, निर्णय लेने में सहभागिता बढ़े
यूएन पीसकीपिंग की बैठक में पीएम मोदी
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों में बड़ा योगदान करने वाले भारत ने सोमवार को कहा कि इस बारे में समस्या यह है कि बड़े पैमाने पर सैनिकों का योगदान करने वाले देश निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा बुलाई गई शिखर बैठक में संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद में सुधार लाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि एक उच्च स्तरीय स्वतंत्र पैनल ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि जो देश संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों के जरिये सहयोग करते हैं, उनमें से अधिकतर इस वैश्विक संगठन की निर्णय लेने वाली प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा की सफलता अंतत: सैनिकों के हथियारों पर निर्भर नहीं करेगी बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नैतिक बल पर निर्भर करेगी।

पीएम मोदी ने साथ ही शांति के प्रति भारत के संकल्प को दोहराया और संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा में नये योगदानों की घोषणा भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शांति रक्षक केवल शांति और सुरक्षा के लिए ही नहीं बुलाए जाते बल्कि वे बहुत सी अन्य चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए भी बुलाए जाते हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में शहीद होने वाले सैनिकों के लिए एक स्मारक बनाने का भी सुझाव रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, शांति सेना, संयुक्त राष्ट्र, Narendra Modi, Peace Keeping Force, UN, NarendraModiInTheUS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com