विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2016

पीएम मोदी ने नैनीताल में लगी एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन का ब्रसेल्स से उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने नैनीताल में लगी एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन का ब्रसेल्स से उद्घाटन किया
नैनीताल में स्थापित टेलिस्कोप ARIES का ब्रेसेल्स से रिमोर्ट के जरिये उद्घाटन करते पीएम
ब्रसेल्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन 'आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान' (एरीज) का उद्घाटन रिमोट से किया। यह दूरबीन बेल्जियम के सहयोग से बनाया गया है।

पीएम मोदी ने उत्तराखंड में नैनीताल के पास देवस्थल में स्थित दूरबीन का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री माइकल और मैंने अभी भारत की सबसे बड़ी प्रकाशीय दूरबीन का यहां से उद्घाटन किया।' कई परियोजनाओं पर दोनों देशों के बीच सहयोग का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इसकी कोई सीमा नहीं है।

एशिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रकाशीय दूरबीन 'एरीज' भारत-बेल्जियम की साझेदारी में बना उत्पाद है। इसका उपयोग तारों की संरचनाओं और उनके चुंबकीय क्षेत्र की संरचनाओं का अध्ययन करने में किया जाएगा।

इस मौके पर बेल्जियम के प्रधानमंत्री माइकल के साथ मौजूद पीएम मोदी ने कहा, 'भारत-बेल्जियम की साझेदारी में विकसित यह उत्पाद इस बात का प्रेरणादायी उदाहरण है कि हमारी साझेदारी में क्या परिणाम आ सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, दृश्य-श्रव्य उत्पादन, पर्यटन, जैवप्रौद्योगिकी और पोत परिवहन तथा बंदरगाहों के क्षेत्रों में अन्य समझौतों पर भी कामकाज जारी है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार्ल्स माइकल, पीएम मोदी की ब्रसेल्स यात्रा, ब्रसेल्स में पीएम मोदी, एरीज, एरीज दूरबीन, भारत-ईयू शिखर सम्मेलन, PM Narendra Modi, India-EU Summit, PM Modi In Brussels, ARIES Telescope
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com