विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2013

मनमोहन सिंह ने व्हाइट हाउस में ओबामा से की मुलाकात

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा वाशिंगटन में भारतीय राजदूत निरुपमा राव मौजूद थीं।

जम्मू के निकट बृहस्पतिवार को हुए दो आतंकी हमलों के मद्देनजर माना जा रहा है कि सिंह ने इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी सरजमीं से पैदा होने वाले आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता प्रकट की होगी तथा हिंसा के लिए जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ इस्लामाबाद द्वारा कार्रवाई किए जाने की जरूरत पर जोर दिया होगा।

इस मुलाकात में व्यापार तथा अमेरिका में आव्रजन नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को लेकर भी बातचीत हुई। इन नियमों में बदलाव से भारतीय आईटी पेशेवरों पर बुरा असर पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन-ओबामा मुलाकात, भारत-अमेरिका संबंध, भारत-पाक वार्ता, बराक ओबामा, यूएन महासम्मेलन, Manmohan-Obama Meet, Indo-US Relation, India-Pak Talks, Manmohan Singh, Barack Obama, UN General Summit