अफ्रीका के पश्चिमी तट के पास समुद्री लुटेरों ने एक वाणिज्यिक जहाज पर सवार 20 भारतीयों को अगवा कर लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हम 15 दिसंबर को अफ्रीका के पश्चिमी तट पर गहरे समुद्र में जहाज एमटी ड्यूक चालक दल के 20 सदस्यों (जैसा कि शिपिंग एजेंसी ने सूचना दी है) के अपहरण से चिंतित हैं.'' उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस साल यह ऐसी तीसरी घटना है. कुमार ने कहा, ‘‘आबूजा स्थित हमारे मिशन ने यह विषय नाइजीरियाई अधिकारियों और पड़ोसी देशों के अधिकारियों के समक्ष उठाया है.''
इससे पहले 3 दिसंबर को नाइजीरियाई तट के पास समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के ध्वज वाले जहाज में सवार 18 भारतीयों का अपहरण कर लिया था. नाइजीरियाई तट के पास से गुजरते समय हांगकांग के झंडे वाले ‘वीएलसीसी, एनएवीई कान्स्टलेशन' पर समुद्री लुटेरों ने हमला किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं