विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

टेकऑफ से पहले रनवे पर सामने आया चूहा, पायलट ने रोक दिया विमान

क्या आप सोच सकते हैं कि किसी कांटेदार चूहे के रनवे पर आने पर कोई पायलट अपना विमान रोक दे. लेकिन स्कॉटलैंड में ऐसा हुआ है.

टेकऑफ से पहले रनवे पर सामने आया चूहा, पायलट ने रोक दिया विमान
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

क्या आप सोच सकते हैं कि किसी कांटेदार चूहे के रनवे पर आने पर कोई पायलट अपना विमान रोक दे. लेकिन स्कॉटलैंड में ऐसा हुआ है. टेकऑफ से थोड़ी देर पहले ही पायलट को रनवे पर कांटेदार चूहा दिखा जिसके बाद पायलट ने विमान को रोक दिया. मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार था. तभी उन्होंने रनवे पर कांटेदार जंगली चूहा देखा. पायलट ने विमान रोककर चूहे को समय दिया जिससे वह रास्ता पार कर सके. इस वजह से विमान की उड़ान में 2 मिनट की देरी भी हुई. लेकिन विमान में बैठे यात्रियों को इसलिए परेशानी नहीं हुई क्योंकि पायलट ने पहले ही सबको इस बारे में बता दिया. 

पेट्रोल भरवा रही थी महिला, अचानक सिर के ऊपर आ गया हिरण, देखें Shocking VIDEO

एक यात्री ने ट्वीट किया, 'मैं स्टॉरनोवे से इनवरनेस जाने के लिए शाम 5 बजे एलएम156 पर था. तभी ऐसा लगा कि पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया है. एक मिनट पर रेडियो पर पायलट की आवाज सुनाई दी. उन्होंने कहा कि वह एक चूहे के रास्ता पार करने का इंतजार कर रहे हैं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: