अमेरिका (US) के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) में एक पायलेट (Pilot) कथित तौर से उड़ान के बीच में कूद गया. सीएनएन के अनुसार, यह घटना रैलीघ (Raleigh) के पास हुई. पायलेट की बॉडी रिकवर कर ली गई है. रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि जब विमान ने उड़ान भरी थी तो इसमें दो लोग थे. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सीएनएन को बताया कि शाम करीब 2:40 पर एक ट्विन -इंजन कासा सीएन-212 (CASA CN-212) रैलीघ -दुरहम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घास पर लैंड हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि जो व्यक्ति को-पायलेट था वह बीच उड़ान से कूद गया. एक स्थानीय निवासी ने इलाके की छान-बीन कर रहे अधिकारियों को बताया कि उन्हें अपने घर के पीछे कुछ आवाज आई थी. इसके बाद शाम 7 बजे से पहले पायलेट का शरीर बरामद किया गया.
वहीं फॉक्स न्यूज़ के अनुसार अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में एक पायलेट की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है. फॉक्स न्यूज़ के अनुसार, 23 साल का चार्ल्स ह्यू क्रूक्स (Charles Hew Crooks) उन दो लोगों में से एक था जिन्होंने शुक्रवार को उड़ान भरी थी लेकिन वेक काउंटी में केवल एक व्यक्ति नीचे उतरा.
अधिकारियों का कहना है कि क्रूक्स बीच उड़ान से बिना पैराशूट या तो कूद गया या गिर गया. रिपोर्ट के अनुसार, विमान में बचे को-पायलेट ने इमरजेंसी लैंडिंग रैलीघ -दुरहम इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुरक्षित तरीके से करवाई. इससे पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान की ओर से बताया गया था कि विमान का दायां पहिया टूट गया है. बचे हुए पायलेट को हल्की चोटों के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.
शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फुक्वे-वरीना पुलिस चीफ ब्रेंडन मेडीना ने बताया कि चार्ल्स ह्यू क्रूक्स का शरीर कम से कम 3,500 फीट से गिरा. उन्होंने कहा, यह साफ नहीं है कि क्या पायलेट की मौत गिरने से पहले हुई या गिरने के बाद. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. चीफ मेडीना ने यह नहीं बताया कि कि क्या इस घटना को आपराधिक जांच की तरह देखा जा रहा है या नहीं, उन्होंने केवल इतना कहा कि यह हालात विरले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं