विमान के कॉकपिट में क्लोई खान की तस्वीर
नई दिल्ली:
इंग्लैंड में हीथ्रो एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क जा रही कुवैत एयरवेज की फ्लाइट में पायलट द्वारा एक्स पोर्न स्टार और मॉडल को कॉकपिट में बिठाने का मामला उजागर हुआ है। यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि स्वयं 24-वर्षीय क्लोई (खान) माफिया ने किया है।
क्लोई का कहना है कि पायलट ने खुद को 'नॉटी पायलट' बताया और उसने पायलट की मौजूदगी में ही प्लेन के कंट्रोल सिस्टम से भी छेड़खानी की थी। मॉडल ने कॉकपिट की अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं तो इस मामले का खुलासा हुआ।
गौरतलब है कि 9/11, यानी 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले के बाद से प्लेन सिक्योरिटी को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए हैं। किसी भी यात्री को कॉकपिट में घुसने की सख्त मनाही है।
क्लोई खान अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है। क्लोई का कहना है कि उस समय विमान में 300 यात्री सवार थे और विमान 33,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। क्लोई का कहना है कि पायलट का व्यवहार देखकर वह खुद भी हैरान थी। क्लोई ने अंग्रेजी वेबसाइट 'डेली स्टार' को बताया कि विमान के टेकऑफ करने के 30 मिनट बाद ही स्टीवर्ड्स ने उसे और उसकी दोस्त को कॉकपिट में बैठने के लिए बुलाया था।
क्लोई के अनुसार जब उसने कॉकपिट में यात्रियों के बैठने और स्मोकिंग के बारे में सवाल किया तो पायलट ने कहा, वे अपने नियम स्वयं बनाते हैं। क्लोई ने बताया कि उसने और उसकी दोस्त ने कॉकपिट में 40 सिगरेटें भी पीं। पायलट ने क्लोई से एक अश्लील अनुरोध भी किया, और बताया कि वह दर्जनों स्टीवर्ड्स के साथ सो चुका है।
क्लोई के अनुसार पायलट ने कॉकपिट का दरवाजा लॉक कर लिया और उन्हें शैम्पेन भी पिलाई। उसने बताया, 'वह खुद को माइली हाई क्लब का मेंबर बता रहा था। उसने हमें अपनी गोद में बैठने को कहा। उसने ये भी कहा कि हम पायलट कैप पहन सकते हैं और प्लेन उड़ा सकते हैं।' क्लोई ने कहा, 'पायलट के कहने पर मैंने कंट्रोल सिस्टम में किसी बटन को दबाया। मुझे नहीं मालूम था कि वह क्या था। लेकिन पायलट ने बताया कि इसे दबाने से प्लेन ऑटोमैटिक उड़ता है। वह हमें सेक्सी और खुद को नॉटी कह रहा था।'
'टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ क्लोई खान
'प्लेब्वॉय' के लिए मॉडलिंग करने वाली क्लोई खान वेबकैमरे के सामने स्ट्रिपिंग करके पैसे कमाती है। इन दिनों वह 'स्पियरमिंट राइनो' के 58-वर्षीय अरबपति सीईओ जॉन ग्रे के साथ डेटिंग कर रही है। कोकीन लेने और प्रॉस्टिट्यूशन के कारण उसे 2010 में यूके एक्स फैक्टर में रिजेक्ट भी कर दिया गया था।
क्लोई का कहना है कि पायलट ने खुद को 'नॉटी पायलट' बताया और उसने पायलट की मौजूदगी में ही प्लेन के कंट्रोल सिस्टम से भी छेड़खानी की थी। मॉडल ने कॉकपिट की अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं तो इस मामले का खुलासा हुआ।
गौरतलब है कि 9/11, यानी 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले के बाद से प्लेन सिक्योरिटी को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए हैं। किसी भी यात्री को कॉकपिट में घुसने की सख्त मनाही है।
क्लोई खान अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है। क्लोई का कहना है कि उस समय विमान में 300 यात्री सवार थे और विमान 33,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। क्लोई का कहना है कि पायलट का व्यवहार देखकर वह खुद भी हैरान थी। क्लोई ने अंग्रेजी वेबसाइट 'डेली स्टार' को बताया कि विमान के टेकऑफ करने के 30 मिनट बाद ही स्टीवर्ड्स ने उसे और उसकी दोस्त को कॉकपिट में बैठने के लिए बुलाया था।
क्लोई के अनुसार जब उसने कॉकपिट में यात्रियों के बैठने और स्मोकिंग के बारे में सवाल किया तो पायलट ने कहा, वे अपने नियम स्वयं बनाते हैं। क्लोई ने बताया कि उसने और उसकी दोस्त ने कॉकपिट में 40 सिगरेटें भी पीं। पायलट ने क्लोई से एक अश्लील अनुरोध भी किया, और बताया कि वह दर्जनों स्टीवर्ड्स के साथ सो चुका है।
क्लोई के अनुसार पायलट ने कॉकपिट का दरवाजा लॉक कर लिया और उन्हें शैम्पेन भी पिलाई। उसने बताया, 'वह खुद को माइली हाई क्लब का मेंबर बता रहा था। उसने हमें अपनी गोद में बैठने को कहा। उसने ये भी कहा कि हम पायलट कैप पहन सकते हैं और प्लेन उड़ा सकते हैं।' क्लोई ने कहा, 'पायलट के कहने पर मैंने कंट्रोल सिस्टम में किसी बटन को दबाया। मुझे नहीं मालूम था कि वह क्या था। लेकिन पायलट ने बताया कि इसे दबाने से प्लेन ऑटोमैटिक उड़ता है। वह हमें सेक्सी और खुद को नॉटी कह रहा था।'
'टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ क्लोई खान
'प्लेब्वॉय' के लिए मॉडलिंग करने वाली क्लोई खान वेबकैमरे के सामने स्ट्रिपिंग करके पैसे कमाती है। इन दिनों वह 'स्पियरमिंट राइनो' के 58-वर्षीय अरबपति सीईओ जॉन ग्रे के साथ डेटिंग कर रही है। कोकीन लेने और प्रॉस्टिट्यूशन के कारण उसे 2010 में यूके एक्स फैक्टर में रिजेक्ट भी कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंग्लैंड, हीथ्रो एयरपोर्ट, न्यूयॉर्क, कुवैत एयरवेज, पायलट, कॉकपिट, क्लोई खान, Pilot, Heathrow, New York, Ex-porn Star, Cockpit, Chloe Khan, Chloe Mafia