टोरंटो:
शिकागो से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रहे एक अमेरिकी विमान को पायलट के हाथों से कॉफी गिर जाने के कारण आपातकालीन स्थिति में कनाडा में उतरना पड़ा। यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे के बाद संचार समस्या पैदा होने की वजह से उड़ान को टोरंटो की ओर मोड़ दिया गया। 'डेली मेल ऑनलाइन' के मुताबिक ट्रांसपोर्ट कनाडा नाम की एजेंसी का दावा है कि बोइंग 777 में गड़बड़ी इसलिए हुई, क्योंकि इसके पायलट के हाथों से कॉफी का कप विमान के संचार उपकरण पर गिर पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पायलट, कॉफी, इमरजैंसी लैंडिंग, शिकागो