आयलान की यह तस्वीर कुर्दी परिवार की एक सामूहिक तस्वीर का हिस्सा है (रॉयटर्स)
बुधवार को तुर्की के समुद्र तट पर मिले तीन साल के मासूम बच्चे के शव की तस्वीरों ने शरणार्थी संकट की तरफ पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। इस मासूम बच्चे का शव तुर्की के मुख़्य टूरिस्ट रिज़ॉर्ट के पास समुद्र तट पर औंधे मुंह रेत पर पड़ा हुआ मिला था। इस बच्चे का नाम आयलान कुर्दी बताया जा रहा है और उसके पिता अब्दुल्ला का कहना है कि जो उनके बच्चे के साथ हुआ ऐसा किसी और के साथ न हो।
तीन साल के आयलान कुर्दी की इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया (तस्वीर : एएफपी)
आयलान उन 12 सीरियाई नागरिकों में से एक था जिनकी बोट ग्रीस पहुंचने से पहले ही डूब गई ( एएफपी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरियाई बच्चा, आयलान कुर्दी, अब्दुल्ला कुर्दी, शरणार्थी संकट, Syrian Toddler, Aylan Kurdi, Abdullah Kurdi, Refugee Issue