अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को कट्टरपंथी समूह तालिबान के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान ली गई कई तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें दिखाया गया है कि एक अफगान महिला एक सशस्त्र तालिबान जवान का सामना कर रही है. तालिबान का जवान महिला पर बंदूक तान रखा है लेकिन महिला बिना डरे-सहमे उसका सामना कर रही है.
तालिबान ने काबुल की सड़कों पर कल कई रैलियों में जमा हुए सैकड़ों लोगों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं थीं. इस घटना ने चीन में 1989 में हुए तियानमेन स्क्वायर की घटना की याद दिला दी है.
तालिबान के खिलाफ अभूतपूर्व विरोध-प्रदर्शन में कम से कम तीन रैलियां आयोजित की गईं थीं. इनमें ज्यादातर महिलाओं ने हिस्सा लिया. तालिबान, विशेष रूप से महिलाओं के प्रति क्रूरता के लिए जानी जाता है.
टोलो न्यूज की पत्रकार ज़हरा रहीमी ने एक ट्वीट में रॉयटर्स के उस फोटो को शेयर किया है, जिसमें तालिबान लड़ाका अफगान महिला पर बंदूक ताने हुए हैं. इस तस्वीर में 1989 में चीन के तियानमेन स्क्वायर पर टैंकों को अवरुद्ध करने वाले एक अकेले आदमी की झलक दिखाई दे रही थी. रहीमी ने लिखा, "एक अफगान महिला निडरता से तालिबान के उस हथियारबंद जवान के आमने-सामने खड़ी है, जिसने उसकी छाती पर बंदूक तान रखी है."
An Afghan woman fearlessly stands face to face with a Taliban armed man who pointed his gun to her chest.
— Zahra Rahimi (@ZahraSRahimi) September 7, 2021
Photo: @Reuters pic.twitter.com/8VGTnMKsih
काबुल पर कब्जे के बाद अफगानों ने देश में तालिबान के पिछले दमनकारी शासन को दोहराने की आशंका जताई थी जब लोगों को सार्वजनिक रूप से स्टेडियमों में मार दिया गया था, बावजूद इसके पिछले एक हफ्ते में अफगानिस्तान में विरोध-प्रदर्शनों की संख्या बढ़ती जा रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर मार्च करते हुए, बैनर पकड़े हुए और नारे लगाते हुए दिख रहे हैं, जिन्हें तालिबान के सशस्त्र सदस्य देख रहे हैं. काबुल में विरोध-प्रदर्शन कवर कर रहे कई पत्रकारों के साथ तालिबान ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें रिपोर्टिंग करने से भी रोका.
- - ये भी पढ़ें - -
* अल कायदा के कश्मीर में ''जिहाद'' वाले बयान के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI : सरकारी सूत्र
* रेसिस्टेंस फ़ोर्स के नेता देश छोड़ कर भाग चुके हैं : तालिबान ने NDTV से कहा
* 'जावेद अख्तर पूरी तरह गलत' : तालिबान से तुलना किए जाने पर RSS के बचाव में उतरी शिवसेना
* "अफगानिस्तान में 'हर तरह की विदेशी दखलंदाजी' की निंदा करते हैं " : ईरान का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं