विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

फिलीपींस के मरावी में जारी संघर्ष में 801 लोग मारे गए,102 दिनों से जारी है कार्रवाई

फिलीपींस के सशस्त्र बलों के एक बयान के मुताबिक, मरने वालों में 620 विद्रोही, 136 जवान व 45 नागरिक शामिल हैं.

फिलीपींस के मरावी में जारी संघर्ष में 801 लोग मारे गए,102 दिनों से जारी है कार्रवाई
फाइल फोटो
मनीला: फिलीपींस के मरावी शहर में सेना द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थित लड़ाकों को खत्म करने के प्रयास के तहत बीते 102 दिनों से जारी कार्रवाई में करीब 801 लोग मारे गए हैं. फिलीपींस के सशस्त्र बलों के एक बयान के मुताबिक, मरने वालों में 620 विद्रोही, 136 जवान व 45 नागरिक शामिल हैं.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, संघर्ष की वजह से 23 मई से करीब 360,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं. विस्थापितों में आधी संख्या बच्चों की है.

फिलीपीन सेना का कहना है कि वह बाकी के 50 आईएस लड़ाकों के करीब पहुंच चुकी हैं, जो अभी भी शहर में मौजूद हैं। सेना इन लड़ाकों पर अंतिम हमले को अंजाम देने की तैयारी में जुटी है.

यह संघर्ष 23 मई को शुरू हुआ जब सैकड़ों माउते समूह के विद्रोहियों ने विदेशी लड़ाकों के साथ शहर की आंशिक घेराबंदी की थी.

वीडियो- फिलीपीन्स में पैदा हुआ 7 अऱबवां बच्चा...

सेना ने कहा कि मरावी के करीब 50 नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के प्रयासों में सावधानी बरती जा रही है. इनमें शहर के विकार जनरल (चर्च प्रतिनिधि) तेरसितो सुगनोब भी शामिल हैं, जिनका लड़ाके कथित तौर पर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com