फिलीपीन्स जहाज दुर्घटना में बचाए गए लोग।
मनीला:
फिलीपींस में नौका डूबने के कारण लापता हुए लगभग 300 लोगों को खोजने के लिए बचाव कर्मियों ने हेलीकॉप्टर और नौकाओं की मदद ली। इस हादसे में कम से कम 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि 870 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही 'द थॉमस एक्विनास' नौका शुक्रवार रात सेबू बंदरगाह के निकट शांत जल में एक मालवाहन जहाज से टकरा गई। सेबू फिलीपींस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
फिलीपींस तटरक्षक के उप कमांडेंट रियल एडमिरल लुइस टुआसन ने बताया कि शनिवार सुबह तक 572 लोगों को बचा लिया गया है। 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सेबू तटरक्षक कमांडर वेनियल एजकुना ने संवाददाताओं को बताया कि मालवाहक पोत 'सल्पीसियो एक्सप्रेस 7' पर चालक दल के 36 सदस्य थे। यह पोत नहीं डूबा।
अधिकारियों ने बताया कि 870 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही 'द थॉमस एक्विनास' नौका शुक्रवार रात सेबू बंदरगाह के निकट शांत जल में एक मालवाहन जहाज से टकरा गई। सेबू फिलीपींस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
फिलीपींस तटरक्षक के उप कमांडेंट रियल एडमिरल लुइस टुआसन ने बताया कि शनिवार सुबह तक 572 लोगों को बचा लिया गया है। 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सेबू तटरक्षक कमांडर वेनियल एजकुना ने संवाददाताओं को बताया कि मालवाहक पोत 'सल्पीसियो एक्सप्रेस 7' पर चालक दल के 36 सदस्य थे। यह पोत नहीं डूबा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं