विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

फिलिप बिल्डन ने अमेरिकन नौसेना मंत्री पद से नाम वापस लिया

फिलिप बिल्डन ने अमेरिकन नौसेना मंत्री पद से नाम वापस लिया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उम्मीदवार फिलिप बिल्डन ने नौसेना मंत्री का पद ग्रहण करने से इंकार कर दिया है
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नौसेना मंत्री के रूप में नामित किए गए फिलिप बिल्डन ने अपने आर्थिक हितों में मुश्किलों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है.

अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मेटिस ने बताया कि फिलिप बिल्डन ने उन्हें सूचित किया है कि उन्होंने नौसेना का मंत्री बनने के विचार से पीछे हटने का कठिन फैसला ले लिया है. बिल्डन ने मेटिस को पत्र लिखकर अपना नाम वापस लेने वाली गुजारिश पर गौर करने के लिए कहा था.

मेटिस ने बताया कि यह एक निजी फैसला है. उन्होंने खुद को अपने कारोबारी हितों से दूर रखने में पेश आने वाली बड़ी चुनौतियों और निजता से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

मेटिस ने कहा, ‘हालांकि मैं निराश हूं लेकिन मैं उनके इस फैसले को समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं. मैं जानता हूं कि वह अन्य तरीकों से हमारे देश को सहयोग देना जारी रखेंगे.’

मेटिस ने कहा था कि आगामी दिनों में वे नौसेना और मरीन कॉर्प्स दल को मार्गदर्शन देने में सक्षम किसी नेता का नाम राष्ट्रपति ट्रंप के समक्ष रखेंगे ताकि सेना के पुनर्निर्माण के राष्ट्रपति के नजरिए को मूर्त रूप दे सकें. बिल्डन ने कहा कि वह इस बात से बेहद सम्मानित महसूस करते हैं कि ट्रंप ने अमेरिका के प्रतिबद्ध एवं क्षमतावान नौसैनिकों और मरीनों के नेतृत्व के लिए उनके नाम पर विचार किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
President Trump’s Nomine, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, Philip Bilden, फिलिप बिल्डन, Former Military Intelligence Officer, अमेरिकन नौसेना मंत्री, अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मेटिस, Defense Secretary Jim Mattis, Naval Academy Foundation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com