पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए जानलेवा हमले की घटना की तीसरी बरसी मनाई गई. इस आतंकवादी हमले में 150 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश बच्चे थे. प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने इसे ‘काला दिन’ करार दिया और देश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प जाहिर किया. तालिबान के आतंकियों ने 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला कर दिया था. इस घटना में कम-से-कम 150 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल थे.
यह भी पढ़ें : पेशावर स्कूल हमला मामले में शामिल चार आतंकियों को फांसी पर लटकाया गया
अब्बासी ने बरसी पर अपने संदेश में कहा, ‘‘एपीएस पीड़ितों की यादें हमें व्याकुल कर देती हैं. यह दिन हमें इस बात की याद दिलाता है कि अपने देश के आतंकियों को खत्म करने की मुहिम में हमने कितने निर्दोष जानों को खोया है.’
गौरतलब है कि पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी.
VIDEO : आतंकवाद पर पाक का दोहरा रवैया
यह भी पढ़ें : पेशावर स्कूल हमला मामले में शामिल चार आतंकियों को फांसी पर लटकाया गया
अब्बासी ने बरसी पर अपने संदेश में कहा, ‘‘एपीएस पीड़ितों की यादें हमें व्याकुल कर देती हैं. यह दिन हमें इस बात की याद दिलाता है कि अपने देश के आतंकियों को खत्म करने की मुहिम में हमने कितने निर्दोष जानों को खोया है.’
गौरतलब है कि पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी.
VIDEO : आतंकवाद पर पाक का दोहरा रवैया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं