पेशावर स्कूल आतंकी हमला (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पिछले साल पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए जानलेवा हमले में शामिल चार आतंकवादियों को फांसी पर लटका दिया गया है। समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने मंगलवार को एक अधिकारी के हवाले से कहा कि आतंकवादी नूर सईद, मुराद खान, इनायतुल्लाह व इसरारुद्दीन को 16 दिसंबर, 2014 के स्कूल हमले के मामले में कोहाट केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई। इस आतंकवादी हमले में 150 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश बच्चे थे।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी जिम्मेदारी
पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स(आईएसपीआर) की ओर से एक बयान में कहा गया कि आर्मी स्टाफ प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने दोषी आतंकवादियों के मौत वारंट पर अंतिम मुहर लगाई। इस माह की शुरुआत में इसी स्कूल हमले के दोषी चार अन्य आतंकवादियों को यहां एक सिविल जेल में फांसी दी गई थी।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी जिम्मेदारी
पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स(आईएसपीआर) की ओर से एक बयान में कहा गया कि आर्मी स्टाफ प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने दोषी आतंकवादियों के मौत वारंट पर अंतिम मुहर लगाई। इस माह की शुरुआत में इसी स्कूल हमले के दोषी चार अन्य आतंकवादियों को यहां एक सिविल जेल में फांसी दी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेशावर स्कूल हमला, चार आतंकी, फांसी, पाकिस्तान, Pakistan, School Attack In Peshawar, Four Terrorists, Executed