विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

परवेज मुशर्रफ की नजर में अड़ियल है भारत

परवेज मुशर्रफ की नजर में अड़ियल है भारत
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: रूस के उफा में पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान जहां मेल-मिलाप की कोशिश करते दिखे, वहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अभी भी नई दिल्ली पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगा रहे हैं।

मुशर्रफ ने एआरवाई न्यूज से कहा कि 'धुर-विरोधी भारत बैठक में भी अपने अड़ियल रुख पर कायम रहा, लेकिन हम इससे परेशान नहीं होंगे।' उन्होंने कहा, 'हमें 26/11 मुंबई हमले का मुद्दा भारत द्वारा उठाए जाने पर समझौता एक्सप्रेस का मुद्दा उठाकर उसका विरोध करना चाहिए।'

71 साल के मुशर्रफ ने नवाज शरीफ-नीत सरकार पर सेना तथा अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स का साथ न देने का आरोप लगाया। पूर्व सैन्य शासक ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि फौज मुल्क में दहशतगर्दी के खिलाफ अच्छा काम कर रही है। उन्होंने मौजूदा सैन्य प्रमुख के कार्यकाल को बढ़ाए जाने की वकालत की। मुशर्रफ ने कहा, 'सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ अच्छा काम कर रहे हैं और उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाना चाहिए।'

इससे पहले, विपक्षी पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर रहमान मलिक ने भी उफा बैठक की निंदा की थी। पूर्व आंतरिक मंत्री मोदी की तुलना रूस के जार से की थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की शिरीन मजारी भी कश्मीर के मुद्दे तथा बलूचिस्तान में भारत की मौजूदगी को लेकर नवाज की चुप्पी पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'मोदी ने मुंबई का मुद्दा उठाया और नवाज ने तेज जांच पर सहमति जताई। लेकिन नवाज की तरफ से समझौता एक्सप्रेस को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा गया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com