दुबई/इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने स्वनिर्वासन को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा है कि कार्यवाहक सरकार के गठन के एक सप्ताह के अंदर वह अपने मुल्क लौट जाएंगे। वह करीब चार साल से स्वनिर्वासित जीवन बिता रहे हैं।
मुशर्रफ ने दुबई में कहा, ‘देश में जैसे ही अंतरिम सरकार बन जाएगी, उसके एक सप्ताह के भीतर मैं पाकिस्तान वापस लौट जाऊंगा। हमारा मानना है कि 16 मार्च को कार्यवाहक सरकार बनेगी।’ उन्होंने कहा कि वह कराची या रावलपिंडी पहुंचने की योजना बना रहे हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार 16 मार्च को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। सत्तारूढ़ पीपीपी और मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन देश में कार्यवाहक सरकार के गठन के लिए बातचीत शुरू कर चुके हैं। कार्यवाहक सरकार की निगरानी में संसदीय चुनाव होना है। चुनाव मई के मध्य में होने की संभावना है।
मुशर्रफ ने कहा, ‘मैं खुद के गिरफ्तार किए जाने की कोई वजह नहीं देखता। मुझे क्यों गिरफ्तार होना चाहिए।’ उनके खिलाफ गिरफ्तारी के दो वारंट जारी हो चुके हैं। एक वारंट बलूच नेता अकबर बुगती की साल 2006 में हत्या और दूसरा वारंट साल 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर जो कुछ भी होगा, वह उसके अनुसार प्रतिक्रिया देंगे।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘अदालत में मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है। अगर मुझे पाकिस्तान को आर्थिक प्रगति देने और बेरोजगारी कम करने के लिए सजा दी जाती है तो मैं अदालत का सामना करने को तैयार हूं।’
मुशर्रफ ने दुबई में कहा, ‘देश में जैसे ही अंतरिम सरकार बन जाएगी, उसके एक सप्ताह के भीतर मैं पाकिस्तान वापस लौट जाऊंगा। हमारा मानना है कि 16 मार्च को कार्यवाहक सरकार बनेगी।’ उन्होंने कहा कि वह कराची या रावलपिंडी पहुंचने की योजना बना रहे हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार 16 मार्च को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। सत्तारूढ़ पीपीपी और मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन देश में कार्यवाहक सरकार के गठन के लिए बातचीत शुरू कर चुके हैं। कार्यवाहक सरकार की निगरानी में संसदीय चुनाव होना है। चुनाव मई के मध्य में होने की संभावना है।
मुशर्रफ ने कहा, ‘मैं खुद के गिरफ्तार किए जाने की कोई वजह नहीं देखता। मुझे क्यों गिरफ्तार होना चाहिए।’ उनके खिलाफ गिरफ्तारी के दो वारंट जारी हो चुके हैं। एक वारंट बलूच नेता अकबर बुगती की साल 2006 में हत्या और दूसरा वारंट साल 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर जो कुछ भी होगा, वह उसके अनुसार प्रतिक्रिया देंगे।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘अदालत में मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है। अगर मुझे पाकिस्तान को आर्थिक प्रगति देने और बेरोजगारी कम करने के लिए सजा दी जाती है तो मैं अदालत का सामना करने को तैयार हूं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pervez Musharraf, Exile, Return To Pakistan, परवेज मुशर्रफ, पाकिस्तान, वापस, परवेज मुशर्रफ की पाकिस्तान वापसी