विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

आएगा ऐसा छोटा विमान, जो छोटे गॉर्डन से भर पाएगा उड़ान, दीवार में लगे सॉकेट से हो सकेगा चार्ज

आएगा ऐसा छोटा विमान, जो छोटे गॉर्डन से भर पाएगा उड़ान, दीवार में लगे सॉकेट से हो सकेगा चार्ज
इस विमान का दायरा 500 किमी का होगा और इसकी बिक्री 2018 से हो सकेगी।
बर्लिन: जर्मनी की एक स्टार्ट-अप कंपनी दुनिया का पहला बिजली से चलने वाला व्यक्तिगत विमान बना रही है जिसे दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है और यह आपके बाग से भी उड़ान भर सकेगा और उतर भी सकेगा। यह विमान पारिस्थितिकी अनुकूल है।

बिजली से चलेगा यह विमान, ज्यादा आवाज भी नहीं करेगा
दो सीटों वाले पूरी तरह से बिजली से चलने वाले इस विमान में डक्ट वाले पंखे होंगे ताकि इसे पारंपरिक हेलीकॉप्टर से ज्यादा आसान तथा सुरक्षित बनाया जा सके और इससे ज्यादा आवाज भी न हो।यूरोपियन स्पेस एजेंसी के कारोबार इन्क्यूबेटर में मौजूद कंपनी लिलम के मुख्य कार्यकारी डैनियल वेगैंड ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक विमान विकसित करना। हम एक विमान बना रहे हैं जिसके लिए हवाईअड्डे पर जटिल और खर्चीले बुनियादी ढांचे की जरूरत न हो।' इस कंपनी की स्थापना म्यूनिख विश्वविद्यालय के डैनियल समेत चार स्नातकों ने की है।
 


500 किमी का होगा विमान का दायरा
डैनियल ने कहा, 'शोर-शराबा और प्रदूषण घटाने के लिए हम बिजली से चलने वाले ईंजन का उपयोग कर रहे हैं ताकि इसका उपयोग शहरी इलाके के पास भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस विमान का दायरा 500 किलोमीटर होगा और इसकी बिक्री 2018 से हो सकेगी।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, कंपनी, निजी विमान, चार्ज, बाग, उड़ान, बिजली, Personal Plane, Germany, Company, Take-off, Charged, Gardens, Electric