विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2011

पाक में आतंकी पनाहगाह बड़ी चुनौती : पेंटागन

वाशिंगटन: अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकी पनाहगाहों की लगातार मौजूदगी और कुछ संगठनों की भूमिका आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में एक चुनौती बनी हुई है। रक्षा अधिकारी ने पेंटागन में एक ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान में आतंकी पनाहगाहों और हक्कानी नेटवर्क तथा अफगान तालिबान सहित कुछ संगठनों की भूमिका चिंता का विषय है और यह एक चुनौती बनी हुई है। अधिकारी ने कहा कि पेंटागन ने अफगानिस्तान में प्रगति को लेकर कांग्रेस को छमाही रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सीमा पर पाकिस्तानियों से और ज्यादा सहयोग की उम्मीद करता है। पेंटागन ने कांग्रेस को भेजी गई अपनी रिपोर्ट प्रोग्रेस टूवार्ड्स सिक्योरिटी एंड स्टेबिलिटी इन अफगानिस्तान में कुछ क्षेत्रों में प्रगति की बात कही है, लेकिन यह भी कहा है कि पारस्परिक हित और पारस्परिक विश्वास पर आधारित अमेरिका-पाकिस्तान की रणनीतिक भागीदारी को दीर्घकालीन बनाए रखने में कुछ बाधाएं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के इतिहास को दोनों ओर नकारात्मक नजरिए से देखा जाता रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकवाद, पाकिस्तान, पेंटागन