इस्लामाबाद:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भारत के रुत्बे से अच्छी तरह वाकिफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एक बार फिर भारत के साथ जल्द से जल्द क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने में अपना उत्साह दिखाया है। अशरफ ने दुबई में दिए अपने इस बयान पर भी सफाई दी कि पाकिस्तान के मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत उनकी टीम से भिड़ने से हिचक रहा है।
अशरफ ने राष्ट्रीय स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे अध्यक्ष बनने के बाद से मैंने हर संभव प्रयास किया कि हम भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलें। लेकिन मुझे उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली। मैं सिर्फ इतना कहा कि मुझे लगा कि संभवत: हमारी मौजूदा फॉर्म एक कारण कि भारत हमारे खिलाफ नहीं खेलना चाहता।’’ पीसीबी प्रमुख ने साथ ही कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समक्ष के साथ बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने की जरूरत पर बल दिया। अशरफ ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब हमारे प्रधानमंत्री विश्व कप के दौरान मोहाली में मिले थे तो उन्होंने दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने की बात की थी।’’
अशरफ ने राष्ट्रीय स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे अध्यक्ष बनने के बाद से मैंने हर संभव प्रयास किया कि हम भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलें। लेकिन मुझे उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली। मैं सिर्फ इतना कहा कि मुझे लगा कि संभवत: हमारी मौजूदा फॉर्म एक कारण कि भारत हमारे खिलाफ नहीं खेलना चाहता।’’ पीसीबी प्रमुख ने साथ ही कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समक्ष के साथ बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने की जरूरत पर बल दिया। अशरफ ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब हमारे प्रधानमंत्री विश्व कप के दौरान मोहाली में मिले थे तो उन्होंने दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने की बात की थी।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं