मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
बीजिंग:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज अपनी पहली चीन यात्रा शुरू करते हुए चीनी समकक्ष जनरल चांग वानक्वान के साथ वार्ताएं कीं। उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इन संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
चांग ने कहा, यह यात्रा फलदायक होगी
दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ताओं की शुरूआत से पहले पर्रिकर ने चांग से कहा, ‘‘भारत चीन के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और वह चीन के साथ मित्रतापूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंधों को और अधिक विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ चीनी सेना के मुख्यालय पर पीएलए के सैनिकों के एक दस्ते ने पर्रिकर का स्वागत किया।
पर्रिकर का स्वागत करते हुए चांग ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि आपकी यात्रा से दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी रणनीतिक विश्वास में सुधार आएगा।’’ चांग के साथ बैठक के बाद पर्रिकर केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष जनरल फान चांगलांग के साथ बातचीत करेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
चांग ने कहा, यह यात्रा फलदायक होगी
दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ताओं की शुरूआत से पहले पर्रिकर ने चांग से कहा, ‘‘भारत चीन के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और वह चीन के साथ मित्रतापूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंधों को और अधिक विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ चीनी सेना के मुख्यालय पर पीएलए के सैनिकों के एक दस्ते ने पर्रिकर का स्वागत किया।
पर्रिकर का स्वागत करते हुए चांग ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि आपकी यात्रा से दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी रणनीतिक विश्वास में सुधार आएगा।’’ चांग के साथ बैठक के बाद पर्रिकर केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष जनरल फान चांगलांग के साथ बातचीत करेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं