विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2011

पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता का भूकंप

सिडनी: प्रशांत द्विपीय देश पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार तगड़ा भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि भूकंप सतह से करीब 34 किलोमीटर की गहरायी पर तटीय शहर वेवाक में आया। खनिज संपदा के मामले में बेहद समृद्ध होने के बावजूद गरीबी का सामना कर रहा पापुआ न्यू गिनी प्रशांत रिंग आफ फायर पर स्थित है जो भूगर्भीय हलचलों के हिसाब से काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। वर्ष 1997 में इस क्षेत्र में आए भूकंप में 3500 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पापुआ, गिनी, भूकंप, Papua New Guinea, Quake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com