विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

पनामा पेपर्स स्कैंडल में नाम आने के बाद आइसलैंड के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

पनामा पेपर्स स्कैंडल में नाम आने के बाद आइसलैंड के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलाउगसन
रेयकजाविक (आईसलैंड): 'पनामा पेपर्स' वित्तीय दस्तावेज लीक के बाद पहली बड़ी राजनीतिक घटना के तहत आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलाउगसन ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी।

प्रोग्रेसिव पार्टी के उप नेता और कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन ने एक सीधे प्रसारण में बताया, प्रधानमंत्री ने (अपनी पार्टी के) संसदीय समूह की बैठक में कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देंगे और मैं इस पद को संभालूं।

आरोप है कि पीएम गुनलाउगसन और उनकी पत्नी ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में एक कंपनी खड़ी की थी। ऐसा पनामा के एक लॉ फर्म की मदद से किया गया। इन खबरों के चलते संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग की जाने लगी थी। गुनलाउगसन ने सोमवार दोपहर कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और पनामा दस्तावेज लीक में कुछ भी नई सूचना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पनामा पेपर्स, आइसलैंड, पनामा लीक्स, आइसलैंड पीएम, टैक्स चोरी, Panama Papers, Iceland, Panama Leaks, Iceland Prime Minister, Sigmundur Davio Gunnlaugsson