विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2017

पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार अदालत में हुए पेश

अल बराक बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताकिद जावेद और नेशनल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (एनआईटी) के शाहिद अजीज ने वित्त मंत्री के खिलाफ गवाही दी.

पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार अदालत में हुए पेश
पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार अदालत में हुए पेश (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के परेशानियों से घिरे वित्त मंत्री इशाक डार पनामा पेपर्स प्रकरण में दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के समक्ष आज पेश हुए. ‘आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति’ के बारे में यह मामला डार और प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए गए नवाज शरीफ तथा उनके परिवार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के 28 जुलाई को दिए आदेश के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दायर भ्रष्टाचार के चार मामलों में से एक है.

पढ़ें: भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान लौटते ही नवाज शरीफ के दामाद हुए गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को आयोग्य करार भी दिया था और उनके, उनके बच्चों मरियम, हुसैन और हसन तथा दामाद मुहम्मद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज करने का आदेश दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि अल बराक बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताकिद जावेद और नेशनल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (एनआईटी) के शाहिद अजीज ने वित्त मंत्री के खिलाफ गवाही दी. अजीज ने अदालत को बताया कि 67 वर्षीय डार ने बतौर वित्त मंत्री वर्ष 2015 में एनआईटी में 12 करोड़ रुपये निवेश किए थे लेकिन जनवरी 2017 में पनामा पेपर्स मामला शुरू होने के बाद यह धनराशि वापस ले ली गई.

अल-बराक बैंक के जावेद ने बैंक की लाहौर शाखा में डार के खाते की जानकारियां मुहैया कराई. दोनों गवाहों से डार के वकील ख्वाजा हारिश ने भी सवाल पूछे. डार पर इस मामले में पिछले महीने अभियोग लगाया गया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com