विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

पनामा पेपर्स : कैमरन ने कहा, सबक मिल गया है, आय का पूरा विवरण सार्वजनिक करेंगे

पनामा पेपर्स : कैमरन ने कहा, सबक मिल गया है, आय का पूरा विवरण सार्वजनिक करेंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शनिवार को  माना कि 'पनामा पेपर्स' मामले का सामाना वह 'और अच्छी तरह' से कर सकते थे, लेकिन उन्हें अब सबक मिल गया है तथा वह अपने कर भुगतान संबंधी ब्योरों को तत्काल सार्वजनिक करेंगे।

पनामा की एक विधि सेवा कंपनी द्वारा लीक की गई पत्रावलियों में विदेशी कंपनियों में निवेश करने वाले विश्व भर के तमाम लोगों में प्रधानमंत्री कैमरन के पिता इयान कैमरन का भी नाम है।

कैमरन ने अपनी कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के ग्रीष्म सम्मेलन में कहा कि उन्हें पिछले एक सप्ताह में कई बातें सीखने को मिली है। 'मैं मानता हूं कि मुझे इसका सामना और अच्छी तरह करना चाहिए था। मैं ऐसा कर भी सकता था। मैं मानता हूं कि इससे सीखने की जरूरत है और मैं इससे सबक जरूर लूंगा।'

कैमरन ने कहा कि इसके लिए उनके कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट या उनके गुमनाम सलाहकारों को नहीं, बल्कि उनको दोष दिया जाए। उन्होंने कहा मैं अपने पिता को बहुत चाहता हूं और उनके बारे में लोगों द्वारा कही जा रही बातों से 'मैं जाहिर है, बहुत गुस्से में था। मैं अपने पिता को प्यार करता था। उनकी कमी हर रोज खलती है।' उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि 'मैंने एक यूनिट ट्रस्ट के कुछ शेयर खरीदे थे। वे सामान्य तरह के शेयरों जैसे ही थे। मैंने उन पर उन्हीं की तरह कर भी चुकाए। मैंने अपने पास के सभी शेयरों को प्रधानमंत्री बनने के बाद बेच दिया।'

कैमरन ने कहा है कि वह अपने टैक्स विवाद को लेकर सारी बातें लोगों के सामने रखने के लिए अपने पिछले कई साल के टैक्स रिटर्न सार्वजनिक करने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ दिन बाद मैं अपने आयकर विवरण संबंधी सूचनाएं प्रकाशित करूंगा। केवल इसी साल की नहीं, बल्कि पिछले सालों की भी। मैं पूरी तरह साफ और पारदर्शी होना चाहता हूं... ऐसा करने वाला मैं पहला प्रधानमंत्री होऊंगा।'

पनामा लीक के बाद भारत सहित दुनिया के अनेक देशों में बहुत सी जानी-मानी हस्तियों के कमाई और निवेश के ब्योंरों को लेकर विवाद छिड़ गया है। कैमरन पर दबाव है कि वे अपने परिवार के एक करैबियाई देश में रखे धन का ब्योरा दें।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पनामा पेपर्स, पनामा लीक, डेविड कैमरन, ब्रिटेन, टैक्स चोरी, Panama Papers, Panama Leaks, David Cameron, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com