
गाजा संकट को खत्म कर स्थायी शांति बहाल करने के प्रयासों के बीच फलस्तीनों वार्ताकारों ने कहा कि उन्होंने इस्राइल के साथ 72 घंटे के नए संघर्ष विराम से जुड़े मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
एक फलस्तीनी वार्ताकार ने कहा, 'हम यहां समझौते की कोशिश में हैं। बातचीत के बगैर समझौता नहीं हो सकता। ऐसे में हमने 72 घंटे के नए संघर्ष विराम से जुड़े मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, ताकि बातचीत को बहाल किया जा सके।'
समाचार चैनल अल अरबिया के अनुसार एक अन्य फलस्तीनी अधिकारी ने भी संघर्ष विराम की पुष्टि की है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि संघर्ष विराम कब से प्रभावी होगा क्योंकि इस्राइल की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इससे पहले इस्राइली तथा फलस्तीनी दोनों पक्षों ने चेतावनियां जारी की थी। फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने कहा है कि उनकी सरकार जल्दी इस्राइल के खिलाफ युद्ध अपराध का मामला अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीजे) में लाने की कोशिश करेगी।
शांतिवार्ता के फलस्तीनी वार्ताकारों ने कहा कि अगर इस्राइल बिना किसी पूर्वशर्त के वार्ता में शरीक नहीं होता तो वह वार्ता से हट जाएंगे।