विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 19, 2021

इजरायली हमले में मारी गई मां की गोद से बचाया गया 5 महीने का बच्चा, रोते हुए पिता बोले- 'दुनिया में बस तुम मेरे'

ईद के अगले दिन इजरायल ने रात में हवाई हमले किए. इसी हमले में हदीदी के परिवार के लोगों की मौत हुई है.

Read Time: 3 mins
इजरायली हमले में मारी गई मां की गोद से बचाया गया 5 महीने का बच्चा, रोते हुए पिता बोले- 'दुनिया में बस तुम मेरे'
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाजा:

गाजा में शनिवार रात किए गए इजरायली हवाई हमले में एक युवक की पत्नी और चार बेटों की मौत हो गई. अब केवल उसका एक पांच महीने का बेटा उमर बचा है. गाजा के एक अस्पताल में अपने बेटे को गोद में लिए हुए 37 वर्षीय मोहम्मद अल हदीदी कहते हैं, 'इस दुनिया में मेरे पास तुम्हारे अलावा कोई नहीं बचा है.' शनिवार को हवाई हमलों के बाद बचावकर्मियों को यह पांच महीने का बच्चा अपनी मृत मां की गोद में मिला था. बच्चे का पैर तीन जगह से टूटा है.

युवक के अन्य बच्चे 13 साल के सुहैब,  11 साल के याह्या, 8 साल के अब्दर्रहमान और 6 साल के ओसामा के साथ-साथ उसकी 36 वर्षीय अबू हत्ताब की बमबारी में मौत हो गई. रोते हुए हदीदी कहते हैं, , 'वे लोग ईश्वर को ढूंढ़ने गए हैं, हम भी यहां ज्यादा समय तक नहीं रहना चाहते. हम उनसे जल्द ही मिलेंगे, आप और मैं. हे ईश्वर, इसे बहुत लंबा न होने देना.' अस्पताल के बेड के किनारे पर बैठे हदीदी अपने बच्चे के गाल को चूमते हुए यह बात कहते हैं.

गाजा पट्टी पर इजरायल का जबर्दस्त हमला, 42 की मौत, UN प्रमुख का संघर्ष खत्म करने की अपील

बता दें, ईद के अगले दिन इजरायल ने रात में हवाई हमले किए. इसी हमले में हदीदी के परिवार के लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को उमर की मां उसे और उसके भाइयों को लेकर गाजा शहर के बाहर स्थित शरणार्थी कैंप में रह रहे उनके परिवार के लोगों से मिलाने गई थीं. हदीदी बताते हैं, 'बच्चों ने ईद के नए कपड़े पहने हुए थे, अपने खिलौने हाथ लेकर अपने मामा के घर ईद मनाने गए थे. उन्होंने रात में वहीं रुकने के लिए शाम को कॉल किया था तो मैंने कहा ठीक है.'

साथ ही वह कहते हैं कि रात में घर पर मैं अकेला सो रहा था, तभी बमबारी की आवाज से मेरी नींद खुली. तभी एक पड़ोसी ने बताया कि एक इजरायली मिसाइल अबू हत्ताब के भाई के घर पर गिराई गई है. उन्होंने बताया, 'जितना जल्दी हो सकता था, उतनी जल्दी मैं वहां पहुंचा. लेकिन तब तक पूरा घर मलबे में बदल चुका था. बचावकर्मी शवों को बाहर निकाल रहे थे.' उनकी भाभी और उनके चार बच्चों की भी इस हमले में मौत हो गई. 

'उन्‍हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी' : हमास पर हमलों के बीच इजरायल के PM नेतेन्‍याहू की चेतावनी

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हदीदी ने अपने बच्चे को सीने से लगाया हुआ है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
2 अगस्त 1990 का वो दिन फिर क्यों याद आया? गल्फ वॉर में कैसे फंसे थे ब्रिटिश एयरवेज के 367 यात्री
इजरायली हमले में मारी गई मां की गोद से बचाया गया 5 महीने का बच्चा, रोते हुए पिता बोले- 'दुनिया में बस तुम मेरे'
अमेरिका में कार हादसे में 3 भारतीय मूल के छात्रों की मौत, 2 घायल
Next Article
अमेरिका में कार हादसे में 3 भारतीय मूल के छात्रों की मौत, 2 घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;