यरूशलम:
इस्राइल के प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि वह फलस्तीन के राष्ट्रपति के साथ आमने सामने बैठ कर शांति प्रक्रिया के एक मुकाम तक पहुंचने तक वार्ता जारी रखने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने आज एक बयान जारी कर पश्चिम एशिया में शांति बनाए रखने को लेकर ठप पड़ी प्रक्रिया को शुरू करने की बात कह कर नई पहल की है। व्हाइट हाउस में शांति वार्ता की शुरुआत के तीन सप्ताह बाद ही सितंबर के आखिर में यह वार्ता टूट गई थी।