विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

एनएसजी में भारत के मुकाबले में पाकिस्तान की दावेदारी ज्यादा मजबूत : सरताज अजीज

एनएसजी में भारत के मुकाबले में पाकिस्तान की दावेदारी ज्यादा मजबूत : सरताज अजीज
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मामलों के शीर्ष सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है अगर 48 देशों का परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) परमाणु अप्रसार संधि के देशों को लेकर समान मानदंड रखे तो एनएसजी सदस्यता को लेकर भारत के मुकाबले पाकिस्तान की दावेदारी ज्यादा मजबूत है। रविवार को पाकिस्तानी चैनल डॉन न्यूज को दिए इंटरव्यू में सरताज ने कहा कि पाकिस्तान कूतनीतिक तौर पर इस मामले में कई देशों से बात कर रहा है।

तीन महीने पहले ही कर ली थी पाकिस्तान ने तैयारी
" यदि समूह कोई समान मानदंड तय करता है तो एनएसजी सदस्यता के लिए पाकिस्तान की साख भारत से ज्यादा मजबूत है। हमारी रणनीति भारत के बाद अर्जी देने की थी। हमने अपनी अर्जी के दस्तावेज तीन महीने पहले से ही तैयार कर लिए थे।" उन्होंने दावा किया।उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर भारत को समूह में जगह मिल गई तो पाकिस्तान की मजबूत साख की वजह से पाकिस्तान भी पीछे नहीं छूटेगा। उन्होंने ये दावा भी किया कि सब जानते हैं कि पाकिस्तान ने कैसे अपने परमाणु संपत्ति को संरक्षित रखा हुआ है।

एनएसजी की अगली मीटिंग आगामी 20 जून को होना संभावित है। एनएसजी 48 देशों का समूह है जो परमाणु हथियार के प्रसार को रोकने के लिए परमाणु हथियार संबंधी वस्तुओं और तकनीकी के निर्यात पर नियंत्रण रखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com