विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

पाकिस्तान की पायलट बहनों ने बोइंग 777 विमान एक साथ उड़ाकर बनाया इतिहास

पाकिस्तान की पायलट बहनों ने बोइंग 777 विमान एक साथ उड़ाकर बनाया इतिहास
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए के लिए पायलट के तौर पर काम करने वाली दो बहनों ने एक साथ बोइंग 777 विमान को उड़ाकर इतिहास रच दिया है. एयरलाइन ने बताया कि इस विमान को एक साथ उड़ाने वाला यह इस तरह का पहला जोड़ा है.

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन (पीआईए) के प्रवक्ता दानयाल गिलानी ने कहा कि मरियम मसूद और ईरम मसूद इससे पहले तक अलग-अलग विमानों को उड़ाती थीं, लेकिन अंतत: उन्हें एक साथ एक विमान उड़ाने का मौका मिला.

उन्होंने ट्वीट किया, 'बोइंग 777 को एक साथ उड़ाकर पायलट बहनों ने पीआईए के लिए इतिहास रच दिया है'. उन्होंने बताया कि ऐसा कोई ज्ञात रिकॉर्ड नहीं है, जिसमें कि दो सगी बहनों ने एक ही वजन श्रेणी का विमान एक साथ उड़ाया हो. ईरम को हाल ही में पदोन्नति के बाद बोइंग 777 उड़ाने की मंजूरी मिली थी, जिसके चलते बहनों के कॉकपिट में साथ आने का संयोग बन पाया.

यह पीआईए के लिए अच्छा समाचार है, क्योंकि यह एयरलाइन बीते कई साल से घाटे में चल रही है और अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं.

इस एयरलाइन ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 14 अगस्त से प्रीमियर सेवा भी शुरू की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com