विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

पाकिस्तान ने अपने 148 नागरिकों के साथ 11 भारतीयों को भी यमन से निकाला

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि संघर्षरत यमन के दक्षिणपूर्व शहर मोकाला से उसने अपने 148 नागरिकों के साथ-साथ 11 भारतीयों को भी निकाला है। मोकाला शहर अब लगभग पूरी तरह से अल-कायदा उग्रवादियों के नियंत्रण में आ गया है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अस्लात मोकाला से 148 पाकिस्तानी नागरिकों और 11 भारतीय सहित 35 विदेशियों को सफलतापूर्वक निकालने के बाद वहां से रवाना हो चुका है।

पाकिस्तान नेवी का जहाज अस्लात कल मोकाला पहुंचा था। शहर में बंदरगाह तक जाने वाली सभी सड़कें बंद हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'इसलिए सावधानी से बनाई गई योजना के मुताबिक अभियान को पड़ोसी अश शीहर बंदरगाह से अमल में लाया है और 148 पाकिस्तानियों को आज सुरक्षित निकाल लिया गया।'

उसके मुताबिक, 'आपात स्थिति में वहां से निकाले जाने के जरूरतमंद 35 अन्य विदेशी नागरिकों को भी निकाला गया। उनमें आठ चीनी, 11 भारतीय और चार ब्रिटिश नागरिक हैं। जहाज 7 अप्रैल को कराची पहुंचेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com