 
                                            प्रतीकात्मक तस्वीर...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुल्तान: 
                                        मध्य पाकिस्तान में पुलिस छापे के दौरान एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को, पत्नी और दो बच्चों को विस्फोट से उड़ा दिया।
पुलिस अधिकारी खालिद राशिद ने बताया कि पीर महल नगर में एक मकान पर आतंकवाद रोधी धावे के दौरान तब मुठभेड़ शुरू हो गई, जब किसी ने अंदर से ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मारा गया आतंकवादी हबीब उर रहमान तालिबान का सदस्य था। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने शुरू में अपनी पत्नी को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन घिर जाने पर विस्फोट कर दिया।
                                                                        
                                    
                                पुलिस अधिकारी खालिद राशिद ने बताया कि पीर महल नगर में एक मकान पर आतंकवाद रोधी धावे के दौरान तब मुठभेड़ शुरू हो गई, जब किसी ने अंदर से ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मारा गया आतंकवादी हबीब उर रहमान तालिबान का सदस्य था। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने शुरू में अपनी पत्नी को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन घिर जाने पर विस्फोट कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मध्य पाकिस्तान, आत्मघाती बम हमलावर, पत्नी और बच्चा, विस्फाेट, पुलिस छापा, Central Pakistan, Suicide Bomber, Wife And Child Killed, Bomb Attack, Police Raid
                            
                        