विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी की हत्या की पुष्टि की। अधिकारी को उनके आवास के पास एक दुकान में गोली मारी गई।

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान का फ्लैग (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी की हत्या की पुष्टि की। अधिकारी को उनके आवास के पास एक दुकान में गोली मारी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश सचिव तहमीना जनूजा ने विदेशी मामलों के कार्यालय के प्रभारी को तलब कर इस जघन्य अपराध की घोर निंदा की और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

पाकिस्तान में भूकंप से 8 की मौत, कई घायलों की हालत नाजुक

उन्होंने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी राजनयिकों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा। सरकार की ओर से इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए अफगानिस्तान के विदेशी मामलों के प्रभारी ने पाकिस्तानी राजनयिकों की पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 7 लोग घायल

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार अफगानिस्तान में अपने राजनयिक की हत्या की निंदा करती है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अलग-अलग संदेशों में इस घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। (IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com