इटली की एक अदालत ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी कपल को आजीवन कारावास (Pakistani Couple Life Imprisonment) की सजा सुनाई. पाकिस्तानी कपल पर उनकी ही बेटी की हत्या (Daughter's Murder) का दोष साबित हुआ. दरअसल उनकी बेटी ने अपने चचेरे भाई से शादी करने से इनकार कर दिया था, ये बात परिवार सहन नहीं कर सका और बेटी को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने साल 2021 में बेटी की हत्या कर दी. 18 साल की समन अब्बास बोलोग्ना के पास नोवेल्लारा में रहती थी, वह मई 2021 में अचानक गायब हो गई थी. लड़की का परिवार चाहता था कि वह पाकिस्तान में रह रहे उसके चचेरे भाई से शादी करे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. उसने अपने परिवार की मांग को मानने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में 9 साल की लड़की का अपहरण, बलात्कार के बाद हत्या
शादी से किया इनकार तो बेटी को मार डाला
मध्य इटली के रेगियो एमिलिया में एक न्यायाधिकरण ने फैसला सुनाते हुए कहा कि बेटी की हत्या उसके ही माता-पिता ने करवाई थी. लड़की के माता-पिता की सहमति के बाद उसके एक चाचा ने अपनी भतीजी का गला घोंट दिया. दोषी चाचा को 14 साल की सजा सुनाई गई, जबकि दो चचेरे भाइयों को इस मामले में बरी कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक समन अब्बास ने चेचेरे भाई से शादी करने की बात न मानते हुए पुलिस के सामने अपने माता-पिता की आलोचना की, जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नवंबर 2020 में उसे आश्रय में रखा था. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक नई लाइफ शुरू करना चाहती थी, इस प्लानिंग के साथ वह अपना पासपोर्ट लेने के लिए अप्रैल 2021 में अपने परिवार से मिलने पहुंची. लेकिन उसकी इस बात से परिवार अहमत था.
बेटी की हत्या कर इटली से पाक भागे माता-पिता
अप्रैल में परिवार से मिलने के बाद लड़की गायब हो गई. उसके बॉयफ्रेंड की शिकायत के बाद पुलिस ने मई में उसके घर पर छापेमारी की, इस दौरान पता चला कि समन के माता-पिता पहले ही पाकिस्तान जा चुके हैं. सीसीटीवी की फुटेज से खुलासा हुआ कि लड़की की हत्या संभवत: 30 अप्रैल और 1 मई की रात को ही कर दी गई थी. कैमरे में पांच लोग फावड़े, लकड़ी और बाल्टियों के साथ घर से बाहर निकलते और ढाई घंटे बाद लौटते देखे गए.
एक साल बाद मिला लड़की का शव
एक साल बाद समन अब्बास का शव एक फार्महाउस में टूटी गर्दन के साथ मिला. उसके भाई ने पुलिस को बताया कि उसने पिता को हत्या के बारे में बात करते हुए सुना था और चाचा ने ही उसकी बहन की हत्या की है. मामले का खुलासा होने के बाद पिता, शब्बर अब्बास को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर अगस्त 2023 में इटली प्रत्यर्पित किया गया. वहीं चाचा, दानिश हसनैन को फ्रांसीसी अधिकारियों ने सौंप दिया, जबकि चचेरे भाइयों को स्पेन में गिरफ्तार किया गया. ये चारों लोग मुकदमे में मौजूद थे लेकिन उसकी मां , नाज़िया शाहीन अभी भी फरार है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 13 वर्षीय लड़की से रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत 3 के खिलाफ केस दर्ज
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं