पाक वित्तमंत्री इसहाक डार (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जब रूस में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत कर रहे थे, उसी समय उनके वित्तमंत्री इसहाक डार ने भारत को चेतावनी दी कि किसी भी हमले की स्थिति में उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।
डार शुक्रवार को सीनेट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर सासुई पालिजो की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे।
सासुई भारतीय सैनिकों की ओर से कथित तौर पर भीषण गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के नुकसान की ओर ध्यान आकर्षित करना चाह रही थीं।
समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार डार ने कहा कि नई दिल्ली को पाकिस्तान की आर्थिक समृद्धि पर बुरी निगाह नहीं डालनी चाहिए।
पाकिस्तानी वित्तमंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान का पड़ोसी भारत पाक-चीन आर्थिक कोरिडोर परियोजना को पचा नहीं पाया है।' उन्होंने कहा, 'हम किसी भी भारतीय आक्रमण (आर्थिक और युद्ध के मोर्चे पर) का माकूल जवाब देंगे।'
डार ने कहा कि चीन ने कॉरिडोर को लेकर भारत की चिंता को खारिज कर दिया, जब उसने चीनी नेताओं के समक्ष यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'चीन ने (मोदी को) लाल झंडा दिया।'
वित्तमंत्री ने कहा, 'हमने अपनी आंखे बंद नहीं कर रखी हैं। भारत के लिए नरम रुख नहीं है। हमारा भारत को लेकर कोई नरम रुख नहीं है। हम भिखारी नहीं हैं।'
डार शुक्रवार को सीनेट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर सासुई पालिजो की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे।
सासुई भारतीय सैनिकों की ओर से कथित तौर पर भीषण गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के नुकसान की ओर ध्यान आकर्षित करना चाह रही थीं।
समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार डार ने कहा कि नई दिल्ली को पाकिस्तान की आर्थिक समृद्धि पर बुरी निगाह नहीं डालनी चाहिए।
पाकिस्तानी वित्तमंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान का पड़ोसी भारत पाक-चीन आर्थिक कोरिडोर परियोजना को पचा नहीं पाया है।' उन्होंने कहा, 'हम किसी भी भारतीय आक्रमण (आर्थिक और युद्ध के मोर्चे पर) का माकूल जवाब देंगे।'
डार ने कहा कि चीन ने कॉरिडोर को लेकर भारत की चिंता को खारिज कर दिया, जब उसने चीनी नेताओं के समक्ष यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'चीन ने (मोदी को) लाल झंडा दिया।'
वित्तमंत्री ने कहा, 'हमने अपनी आंखे बंद नहीं कर रखी हैं। भारत के लिए नरम रुख नहीं है। हमारा भारत को लेकर कोई नरम रुख नहीं है। हम भिखारी नहीं हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवाज शरीफ, ब्रिक्स सम्मेलन, रूस, पीएम, नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री इसहाक डार, पाक वित्त मंत्री, Nawaz Sharif, BRICS Summit Russia, PM, Narendra Modi, Finance Minister Of Pakistan, Pak Finance Minister, Ishaq Dar