विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2011

पाक की धमकी : धैर्य की परीक्षा न ले अमेरिका

रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने कहा है कि अब सरकार का धैर्य समाप्त हो रहा है और वाशिंगटन को इसकी सीमा की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: हाल ही में पाकिस्तान के कबायली इलाके वजीरिस्तान पर अमेरिकी ड्रोन हमलों के बाद रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने कहा है कि अब सरकार का धैर्य समाप्त हो रहा है और वाशिंगटन को इसकी सीमा की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। पाकिस्तान लगातार इन एकतरफा ड्रोन हमलों का विरोध कर रहा है और मुख्तार ने कहा है कि उनकी सरकार जल्दी ही ड्रोन हमलों पर संशोधित नीतियों का खुलासा करेगी। यह चेतावनी हाल ही में अमेरिकी ड्रोन विमानों द्वारा अफगानिस्तान की सीमा से सटे वजीरिस्तान में चार हमले करने के बाद आई है। इन हमलों में अल-कायदा से जुड़े तीन मिस्र निवासियों समेत करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान में ड्रोन हमलों पर हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार जून 2004 से चल रहे ड्रोन हमलों में अभी तक 173 बच्चों समेत 775 नागरिक मारे गए हैं। अमेरिका ने इन वषरें में प्रतिवर्ष औसतन 33 हमलों के हिसाब से 300 ड्रोन हमले किए हैं। यह रिपोर्ट लंदन स्थित ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म ने शनिवार को जारी की थी। उनका कहना है कि इस दौरान 1,141 से 1,225 के करीब लोग घायलों हुए हैं जिनमें ज्यादातर पाकिस्तान के कबायली इलाके वजीरिस्तान क्षेत्र के निवासी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जून 2004 से शुरू हुए इन ड्रोन हमलों में 300 में से 248 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल के पहले तीन साल में किए गए हैं। रक्षा मंत्री मुख्तार का कहना है कि पाकिस्तान ड्रोन हमलों की खिलाफत करता है और वह अमेरिका से बार-बार इन्हें बंद करने के लिए कह रहा है। उन्होंने कल लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका द्वारा हमले जारी रखने के कारण इस मसले पर अब पाकिस्तान का धैर्य समाप्त हो रहा है। मुख्तार ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिकी ड्रोन हमलों के मामले में जल्दी ही एक कठोर नीति बनाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति है और वह इस तरह अपने लोगों को मरते हुए नहीं देख सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, धमकी, Pakistan, US, Threat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com