पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में बुधवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए।
डॉन ऑनलाइन के अनुसार, अमेरिकी ड्रोन से दो मिसाइलें दागी गईं, जो अशांत उत्तर वजीरिस्तान के दत्ताखेल इलाके में एक परिसर में गिरीं। इसमें पांच आतंकवादी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।
माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादियों में अधिकांश विदेशी लड़ाके थे।
पाकिस्तानी सेना द्वारा वजीरिस्तान क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए 'जर्ब-ए-अज्ब' अभियान शुरू किए जाने के बाद से इस तरह का यह चौथा ड्रोन हमला है।
रपट के अनुसार, अफगानिस्तान की सीमा से लगा अर्ध स्वायत्तशासी यह क्षेत्र अलकायदा और टीटीपी सहित कई आतंकवादी संगठनों और उज्बेक व उइगर जैसे विदेशी लड़ाकों का ठिकाना रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं