
Pakistan Train Hijack : बंदूकधारियों ने एक सुरंग में इस ट्रेन को रोका
- बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने एक योजनाबद्ध ऑपरेशन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया है. बीएलए के अनुसार, उनके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई, और फिर उन्होंने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया.
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे. हथियारबंद लोगों ने ट्रेन को सुरंग में रोक लिया. इस बीच, सिबी अस्पताल में आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है.
- जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से पेशावर की ओर जा रही थी, जब इसे अज्ञात हथियारबंद लोगों ने रोक लिया. बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है.
- बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि 100 से ज्यादा मुसाफिर और सुरक्षाकर्मी हमारे कब्जे में हैं. ISI के लोग भी हमारे कब्जे में हैं. बीएलए के मुताबिक पाकिस्तान एटीएस के लोग भी उनके कब्जे में हैं. ये लोग छुट्टियों पर पंजाब जा रहे थे.
- बंदूकधारियों ने एक सुरंग में इस ट्रेन को रोका है. शुरुआती फायरिंग में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस घटना में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है.
- एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बलूचिस्तान के बोलन जिले के मुश्कफ क्षेत्र में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय लागू कर दिए हैं और सभी संस्थाओं को स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर दिया गया है, यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने दी.
- बीएलए ने दावा किया कि उसने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है. अब बचे सभी बंधक कब्जाधारी सेना के सेवारत कर्मी हैं.
- बीएलए का कहना है कि उसने जाफ़र एक्सप्रेस पर कब्ज़ा करने के बाद पाकिस्तानी सेना के ज़मीनी हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया है. भीषण झड़पों के बाद, पाकिस्तानी ज़मीनी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.
- बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) उन कई जातीय विद्रोही समूहों में से एक है, जो दशकों से पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. बीएलए का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार बलूचिस्तान के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.
- पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित बलूचिस्तान प्रांत की सीमाएं कई देशों और प्रांतों से लगती हैं. इसकी सीमा उत्तर-पूर्व में खैबर पख्तूनख्वा, पूर्व में पंजाब और दक्षिण-पूर्व में सिंध प्रांतों से लगती है. इसके अलावा, बलूचिस्तान की सीमा पश्चिम में ईरान और उत्तर में अफ़गानिस्तान से भी लगती है, जबकि इसकी दक्षिणी सीमा अरब सागर से लगती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं