पाकिस्तान 2022 में चीन की मदद से अपने पहले व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेजेगा. इसकी घोषणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने की. चौधरी ने ट्विटर पर लिखा कि पहले पाकिस्तानी को अंतरिक्ष में भेजने की चयन प्रक्रिया फरवरी 2020 से शुरू होगी.
उन्होंने लिखा, "पचास लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद यह सूची 25 पर आ जाएगी और 2022 में हम अपने पहले व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेज देंगे." उन्होंने इसे अपने इतिहास की सबसे बड़ी अंतरिक्ष घटना करार दिया.
इमरान खान ने कबूला- पाकिस्तान में आज भी हैं 40 हजार आतंकी
डॉन के मुताबिक, चौधरी ने कहा कि वायु सेना चयन प्रक्रिया का संरक्षक होगा और दुनियाभर के पायलटों को इस अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना जाएगा.
मंत्री ने कहा कि शुरू में 50 पायलटों का चयन किया जाएगा, जिसमें से सूची को 25 तक लाया जाएगा. इसके बाद चयनित 10 पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा और अंतत: एक पायलट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
पेरिस में गर्मी का सत्तर साल का रिकार्ड टूटा, बेल्जियम में भी पारा चढ़ा
रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी ने कहा चूंकि उनके देश के पास खुद की सैटेलाइट लॉन्चिंग सुविधा नहीं है, इसलिए वह चीन की मदद से अंतरिक्ष का रास्ता तय करेगा. उन्होंने बताया कि चीन व पाकिस्तान के बीच समझौते के तहत यह प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: क्या पाकिस्तान से बात होनी चाहिए? देखिये- जनता-जनार्दन की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं