विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

पाकिस्तान को अमेरिका से मिलेंगे 9 लड़ाकू हेलीकॉप्टर

पाकिस्तान को अमेरिका से मिलेंगे 9 लड़ाकू हेलीकॉप्टर
प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन: अमेरिकी नौसेना ने पाकिस्तान को नौ एएच-1जेड वाइपर लड़ाकू हेलीकॉप्टर देने का आदेश जारी कर दिया है। यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दी। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की वेबसाइट ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के हवाले से कहा है कि अमेरिकी नौसेना ने बेल हेलीकॉप्टर कंपनी को एएच-1जेड हेलीकॉप्टर बनाने के लिए सोमवार को 17 करोड़ डॉलर का ठेका दिया। बयान के अनुसार, पाकिस्तान को ये लड़ाकू हेलीकॉप्टर विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत दिए जाएंगे।

बहुराष्ट्रीय वेबसाइट स्पुतनिक के अनुसार, एएच-1जेड वाइपर दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसकी गति 420 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 610 किलोमीटर तक मार कर सकता है। यह अमेरिकी नौसेना के लिए पहले विकसित किए गए सुपर कोबरा हेलीकॉप्टर के मॉडल पर आधारित है। पाकिस्तान को यह हेलीकॉप्टर सितंबर, 2018 तक दिए जाने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी मंत्रालय ने विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत गत साल एएच-1जेड हेलीकॉप्टर और एजीएम-11 प्रक्षेपास्त्र पाकिस्तान को देने पर राजी हुआ था। इस सौदे का मूल्य 95.2 करोड़ डॉलर है। सौदा में प्रशिक्षण, उपकरण, कलपुर्जे और तार्किक समर्थन भी शामिल हैं। इस साल के शुरू में अमेरिका ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान देने का फैसला किया था, जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था।

इस साल फरवरी में जारी दस्तावेज के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन ने अपने सांसदों से कहा था कि पाकिस्तान को विदेशी सैन्य अनुदान सात चिह्न्ति प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, लड़ाकू हेलीकॉप्टर, अमेरिका, अमेरिका-पाकिस्तान रक्षा सौदा, Pakistan, Fighter Jet, Combat Chopper, US