विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

रॉ का एजेंट होने का लगाया आरोप, दो भारतीय अधिकारियों को निष्‍कासित करेगा पाकिस्‍तान : रिपोर्ट

रॉ का एजेंट होने का लगाया आरोप, दो भारतीय अधिकारियों को निष्‍कासित करेगा पाकिस्‍तान : रिपोर्ट
प्रतीकात्‍मक फोटो
  • अखबार 'पाकिस्‍तान टुडे' की रिपोर्ट में किया गया दावा
  • इन दोनों को आतंकी गतिवधियों में मदद में शामिल पाया गया : सूत्र
  • सूत्रों ने कहा, हाल में निष्‍कासित सुरजीत भी इसी नेटवर्क का हिस्‍सा थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में कार्यरत दो भारतीय अधिकारियों पर भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का एजेंट होने का आरोप लगाते हुए उन्हें देश से निष्कासित करने का फैसला किया है. पाकिस्तान टुडे की रपट के मुताबिक, "राजनयिक के वेश में रॉ के दो एजेंट पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं."

समाचार पत्र के मुताबिक, इनमें राजेश कुमार अग्निहोत्री व बलीर सिंह शामिल हैं, जो क्रमश: कॉमर्शियल काउंसलर तथा प्रेस इंफॉर्मेशन सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं.

सूत्रों ने संवाददाताओं से कहा, "दो भारतीय राजनयिकों को पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए आतंकवाद का वित्तपोषण करने व आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने में संलिप्त पाया गया है."सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा हाल में निष्कासित किए गए भारतीय राजनयिक सुरजीत सिंह भी नेटवर्क का हिस्सा थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय उच्‍चायोग, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, पाकिस्‍तान, निष्‍कासित, दो भारतीय अधिकारियों, Indian Embassy, Raw, Pakistan, Expel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com