विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल ‘हत्फ-5’ का परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता 1,300 किलोमीटर है।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना के रणनीतिक बल कमान के मिसाइल समूह ने इस परीक्षण को अंजाम दिया है।

मध्यम दूरी की इस बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण से सेना की क्षमता में इजाफा होगा। इसे गौरी नाम से भी जाना जाता है। यह पारंपरिक हथियारों के साथ ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। यह 1300 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है।

बयान में कहा, इस परीक्षण से पाकिस्तान की क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा में इजाफा होगा। सेना की ओर से यह नहीं बताया गया है कि मिसाइल का परीक्षण कहां किया गया है। राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण का यहां के परमाणु हथियारों पर नियंत्रण है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर सेना के रणनीति बल कमान को बधाई दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, Nuclear Missile Of Pakistan, पाकिस्तान, पाकिस्तान की परमाणु मिसाइल