विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2013

पाकिस्तान तालिबान ने शांति वार्ता की पेशकश का स्वागत किया

इस्लामाबाद: प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने उसके साथ तथा अन्य आतंकवादी समूहों के साथ वार्ता करने के राजनीतिक दलों के फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक ‘शुभ संकेत’ बताया है।

टीटीपी के प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने सतर्कतापूर्ण तरीके से एपीसी के प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि सरकार द्वारा अपनी आगे की रणनीति घोषित किए जाने के बाद तालिबान ‘सार्थक वार्ता’ में शामिल होने के इच्छुक होंगे।

स्थानीय मीडिया ने उनके हवाले से लिखा है, हम एपीसी द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और हमारा जवाब सकारात्मक रहेगा। हम इसे शुभ संकेत मानते हैं। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कल आहूत सर्वदलीय बैठक ‘ऑल पार्टी कॉन्फ्रेंस’ में आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए सभी पक्षों से वार्ता करने की सरकार की योजना का मजबूती से समर्थन किया गया था।

एपीसी द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया है, हम... प्रधानमंत्री द्वारा इस संबंध में किए गए प्रयासों में पूर्ण विश्वास जाहिर करते हैं और संघ सरकार से सभी पक्षों से वार्ता की शुरुआत करने का आह्वान करते हैं और इस मकसद के लिए हम उसे उन सभी जरूरी कदमों को उठाने के लिए अधिकृत करते हैं, जिन्हें वह जरूरी समझे, जिनमें मध्यस्थों की पहचान और उचित व्यवस्था विकसित करना भी शामिल है। टीटीपी के राजनीतिक आयोग के सदस्य अहसानुल्लाह अहसान ने कहा, एपीसी बयान में सभी पक्षों का सर्वसम्मत रुख एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन सरकार को और अधिक ईमानदारीपूर्ण कदम उठाने होंगे। सोमवार की बैठक की अध्यक्षता शरीफ ने की थी और इसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों ने भाग लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान से वार्ता, तहरीक-ए-तालिबान, तालिबान से वार्ता, Pakistan Taliban, Peace Talk, Pakistan